महर्षि दयानंद योग संस्थान ने किया प्राचार्य डॉ अजय मोहन श्रीवास्तव जी* का सम्मान #ravicomputerinstitute
Welcome to Ravi Computer Institute Our Mission is provide technical education to Indian students. महर्षि दयानंद योग संस्थान ने किया प्राचार्य डॉ अजय मोहन श्रीवास्तव जी* का सम्मान June 25, 2020 अयोध्या ॥ महर्षि दयानंद एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन एडवोकेट अरविंद ओझा जी के आदेशानुसार *का०सु० साकेत महाविद्यालय अयोध्या* के *प्राचार्य डॉ अजय मोहन श्रीवास्तव जी* को कोरोना काल में उनके द्वारा जनसामान्य के हित में किये गए निःस्वार्थ भाव से सेवा कार्य की प्रशंसा करते हुए कोरोना योद्धा का सम्मान स्वरुप प्रमाण पत्र *महर्षि दयानंद एजुकेशन ग्रुप के कार्यकारी अधिकारी* अंकित मिश्रा जी ने दिया। इसी क्रम में महाविद्यालय के *डॉ. परेश कुमार पाण्डेय मुख्य नियन्ता-का. सु. साकेत महाविद्यालय, अयोध्या और कार्यालय सहायक श्री अवधेश अग्रहरि जी को भी सम्मान पत्र दिया गया। इस अवसर पर महर्षि दयानंद एजुकेशन ग्रुप के मेंबर्स सुधीर यादव टीम ( जय हिंद राष्ट्रीय महासचिव)* शशि भूषण पांडे अशोक मिश्रा, नितिन ओझा हर्षवर्धन ओझा ,हरि शंकर पांडे मौजूद रहे।