संदेश

जून, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

मध्यप्रदेश में मैहर जिले में स्थित मां शारदा देवी (शक्तिपीठ) मैहर मंदिर के मुख्य पुजारी श्री नितिन महाराज जी को* सम्मान पत्र *महर्षि दयानंद एजुकेशन ग्रुप* के कार्यकारी अध्यक्ष वाह एमएलसी प्रत्याशी (अयोध्या -गोरखपुर निर्वाचन क्षेत्र) श्री अंकित मिश्रा जी ने दिया। #ravicomputerinstitute

चित्र
Welcome to Ravi Computer Institute Our Mission is provide technical education to Indian students. अयोध्या- कोरोना के संक्रमित रोगियों के इलाज , उनके खानपान की व्यवस्था के लिए कई सरकारी विभागों प्राइवेट संस्था , मंदिर ट्रस्ट ,सांसद, विधायक के अलावा जनता का भी सहयोग मिल रहा है. इन सब की मेहनत को देखते हुए महर्षि दयानंद एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन एडवोकेट अरविंद ओझा जी के आदेशानुसार  कोरोना वायरस महामारी में कोरोना योद्धा के रूप में काम कर रहे। इन सभी सम्मानित व्यक्तियों को सम्मानपत्र देकर उनका हौसला बढ़ाया जा रहा है, इसी क्रम में *मध्यप्रदेश में मैहर जिले में स्थित मां शारदा देवी (शक्तिपीठ) मैहर मंदिर के मुख्य पुजारी श्री नितिन महाराज जी  को* सम्मान पत्र *महर्षि दयानंद एजुकेशन ग्रुप* के कार्यकारी अध्यक्ष वाह एमएलसी प्रत्याशी (अयोध्या -गोरखपुर निर्वाचन क्षेत्र) श्री अंकित मिश्रा जी ने दिया। और मैहर में मास्क वितरण भी किया गया। इस अवसर पर सुधीर यादव ,शशि भूषण पांडे अशोक मिश्रा, हरि शंकर पांडे, हर्षवर्धन ओझा, नितिन ओझा , विवेक सिंह उपस्थित रहे।

उत्तर प्रदेश के विधायक कुंडा प्रतापगढ़ से श्री रघुराज प्रताप सिंह उर्फ 'राजा भैया' जी को आज महर्षि दयानंद एजुकेशन ग्रुप के कार्यकारी अध्यक्ष अंकित मिश्रा जी ने कोरोना योद्धा सम्मान पत्र उनके घर जाकर सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए दिया। #ravicomputerinstitute

चित्र
Welcome to Ravi Computer Institute Our Mission is provide technical education to Indian students. लॉकडाउन चल रहा है। स्वास्थ्य विभाग, प्रशासन,पुलिस व सफाई कर्मचारी और मीडियाकर्मी दिन रात लोगों की जान बचाने के जुटे हुए हैं। और हमारे जितने भी सांसद और विधायक हैं जिन्होंने कुछ ना कुछ अंशदान दिया है    ऐसे में इन कर्मवीर युद्धायों का पब्लिक जगह जगह पर फूल बरसाकर स्वागत और सम्मान कर रही है। इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के  विधायक कुंडा  प्रतापगढ़ से श्री रघुराज प्रताप सिंह उर्फ 'राजा भैया' जी को आज महर्षि दयानंद एजुकेशन ग्रुप के कार्यकारी अध्यक्ष अंकित मिश्रा जी ने कोरोना योद्धा सम्मान पत्र उनके घर जाकर सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए दिया।   महर्षि दयानंद एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन एडवोकेट अरविंद ओझा जी ने सभी साथियों को बधाई दी है। इस अवसर एमएलसी प्रत्याशी इलाहाबाद निर्वाचन क्षेत्र से अमित श्रीवास्तव जी साथ रहे और संस्था के  सदस्य और राष्ट्रीय महासचिव टीम (जय हिंद), सुधीर यादव, राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष गौड़ पार्षद राजेश गौड़, शशि भूषण पांडे हरिशंकर पांडे अशो...

ई-कॉमर्स में करियर #ecommerce #ravicomputerinstitute हेल्पलाइन नंबर -8896161132

चित्र
Welcome to Ravi Computer Institute Our Mission is provide technical education to Indian students. ई-कॉमर्स में करियर #ecommerce Diploma in E-Commerce (DEC) Duration: 6 Months Admission Open MDEG Group (Since 2001 Celebrating 20 Year of Excellence ☻ऑनलाइन एडमिशन ☻ऑनलाइन स्टडी ☻ऑनलाइन एग्जाम ☻ऑनलाइन रिजल्ट इंटरनेट पर होने वाले व्यापारिक लेन-देन को ई-कॉमर्स कहा जाता है। कोरोना के चलते नई-नई वेबसाइट्स ई-कॉमर्स के क्षेत्र में पैर जमा रही हैं। लोगों की रुचि ऑनलाइन शॉपिंग में बढ़ रही है। लोग घर बैठे खरीददारी करना चाहते हैं। बढ़ते बाजार से इस क्षेत्र में दक्ष युवाओं की मांग भी बढ़ रहीं है। ई-कॉमर्स में ऐसे युवाओं अपना करियर बना सकते हैं, जो टेक्नीकल एक्सपर्ट्स हों। ई-कॉमर्स का कोर्स नेटवर्किंग और प्रोग्रामिंग की विशेषज्ञता वाला कोर्स होता है। ई-कॉमर्स में मैनेजमेंट और कम्प्यूटर प्रोग्रामिंग, नेटवर्किंग का ज्ञान दिया जाता है। इस कोर्स को करने के बाद युवाओं के लिए बड़ी कंपनियों में अच्छे पैकेज के साथ प्लेसमेंट होता है। हेल्पलाइन नंबर -8896161132,8948860348  www.ravicomputerinstitute.in

डिजिटल मार्केटिंग में निखारिये करियर #digitalmarketing #ravicomputerinstitute हेल्पलाइन नंबर -8896161132

चित्र
Welcome to Ravi Computer Institute Our Mission is provide technical education to Indian students. डिजिटल मार्केटिंग में निखारिये करियर #digitalmarketing Diploma in Digital Marketing (DDM) Duration: 6 Months Admission Open www.mdeg.org  MDEG Group (Since 2000) Celebrating 20 Year of Excellence ☻ऑनलाइन एडमिशन ☻ऑनलाइन स्टडी ☻ऑनलाइन एग्जाम ☻ऑनलाइन रिजल्ट हेल्पलाइन नंबर -8896161132,8948860348  http://www.ravicomputerinstitute.in

महर्षि दयानंद एजुकेशन ग्रुप के कार्यकारी अध्यक्ष अंकित मिश्रा जी द्वारा विधायक रुदौली श्री रामचंद्र यादव जी और विधायक बीकापुर श्रीमती शोभा सिंह चौहान जी #ravicomputerinstitute

चित्र
Welcome to Ravi Computer Institute Our Mission is provide technical education to Indian students. कोरोना संकट के इस समय मे हमारे कोरोना वारियर्स एक योद्धा के रूप में इस कोरोना लड़ाई के महासमर में डटे है।ये योद्धा एक डॉक्टर,नर्सेस,पैरामेडिकल स्टाफ और जरूरत मंदो की सहायता के लिये प्राण प्रण से जुटे विधायक ,सांसद,स्वयंसेवी संगठन के लोग समाजसेवी आदि है।इन योद्धाओं का जितना भी सम्मान किया जाए वो कम है।क्योंकि अपनी जान जोखिम में डालकर लोगो की जान बचाना उनकी मदद करना इन्हें स्वयं ही सबसे श्रेष्ठ सिद्ध करता है।आज  भारत की अग्रणी संस्था  महर्षि दयानंद एजुकेशन ग्रुप के कार्यकारी अध्यक्ष अंकित मिश्रा जी द्वारा विधायक रुदौली श्री रामचंद्र यादव जी और विधायक बीकापुर श्रीमती शोभा सिंह चौहान जी, प्रतिनिधि विधायक बीकापुर डॉ अमित सिंह चौहान जी, और श्रीमती मीरा शुक्ला जी (एएनएम )को कोरोना योद्धा का सम्मान दिया । इस नेक कार्य के लिए महर्षि दयानंद एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन एडवोकेट अरविंद ओझा जी ने सभी साथियों को बधाई दी है। इस अवसर पर संस्था के सदस्य राष्ट्रीय महासचिव टीम (जय हिंद), राष्ट्रीय अध्यक्...

महर्षि दयानंद योग संस्थान ने किया प्राचार्य डॉ अजय मोहन श्रीवास्तव जी* का सम्मान #ravicomputerinstitute

चित्र
Welcome to Ravi Computer Institute Our Mission is provide technical education to Indian students. महर्षि दयानंद योग संस्थान ने किया प्राचार्य डॉ अजय मोहन श्रीवास्तव जी* का सम्मान  June 25, 2020 अयोध्या ॥ महर्षि दयानंद एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन एडवोकेट अरविंद ओझा जी के आदेशानुसार *का०सु० साकेत महाविद्यालय अयोध्या* के *प्राचार्य डॉ अजय मोहन श्रीवास्तव जी* को कोरोना काल में उनके द्वारा जनसामान्य के हित में किये गए निःस्वार्थ भाव से सेवा कार्य की प्रशंसा करते हुए कोरोना योद्धा का सम्मान स्वरुप प्रमाण पत्र *महर्षि दयानंद एजुकेशन ग्रुप के कार्यकारी अधिकारी* अंकित मिश्रा जी ने दिया। इसी क्रम में महाविद्यालय के *डॉ. परेश कुमार पाण्डेय मुख्य नियन्ता-का. सु. साकेत महाविद्यालय, अयोध्या और कार्यालय सहायक श्री अवधेश अग्रहरि जी को भी सम्मान पत्र दिया गया। इस अवसर पर महर्षि दयानंद एजुकेशन ग्रुप के मेंबर्स सुधीर यादव टीम ( जय हिंद राष्ट्रीय महासचिव)* शशि भूषण पांडे अशोक मिश्रा, नितिन ओझा हर्षवर्धन ओझा ,हरि शंकर पांडे मौजूद रहे।

पर्सनल कम्प्यूटर क्या है ? #Ravicomputerinstitute

चित्र
Welcome to Ravi Computer Institute Our Mission is provide technical education to Indian students. पर्सनल कम्प्यूटर क्या है ? पर्सनल कम्प्यूटर व्यक्तिगत उपयोग के लिए छोटा, अपेक्षाकृत कम खर्चीला डिजाइन किया गया कम्प्यूटर है। यह माइक्रोप्रोसेसर प्रौद्योगिकी पर आधारित है। व्यापर में इसका उपयोग शब्द संसाधन, लेखांकन, डेस्कटॉप प्रकाशन, स्प्रेडशीट तथा डेटाबेस प्रबंधन आदि के लिए होता है। घर में पर्सनल कम्प्यूटर का उपयोग मनोरंजन के लिए, ई-मेल देखने तथा छोटे-छोटे दस्तावेज तैयार करने के लिए होता है। A personal computer is a small, relatively inexpensive computer designed for personal use.  It is based on microprocessor technology.  It is used in business for word processing, accounting, desktop publishing, spreadsheet and database management etc.  Personal computers are used in the home for entertainment, for viewing e-mails and for preparing small documents. * पर्सनल कम्प्यूटर के निम्नलिखित मुख्य भाग है :- सी पी यू (CPU) हार्ड डिस्क (Hard Disk) सीडी ड्राइव (CD-Drive) फ्लॉपी ड्राइव(F...

महर्षि दयानंद योग संस्थान ने मनाया आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस -2020

चित्र
Welcome to Ravi Computer Institute Our Mission is provide technical education to Indian students. महर्षि दयानंद योग संस्थान ने मनाया आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस -2020 कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता जा रहा है इसलिए इस बार महर्षि दयानंद योग संस्थान ने योग दिवस घर पर परिवार के साथ मनाने का आग्रह किया किया था। इसका पालन करते हुए हमारे सभी केंद्र संचालकों ने अपने -अपने केंद्र /आवास पर अपने परिवार के साथ योग करके योगा दिवस को मनाया। योगा दिवस पर महर्षि दयानंद एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन एडवोकेट अरविंद ओझा जी ने लखनऊ स्थित ऑफिस में योग किया। और वर्चुअल कॉन्फ्रेंस में कहा कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की संपूर्ण देशवासियों को एवं योग के प्रति निष्ठा रखने वाले संपूर्ण विश्ववासियों को हमारी हार्दिक शुभकामनाएं। योग न केवल रोगों से बचाव का एक साधन है अपितु यह एक वैज्ञानिक चिकित्सा पद्धति है, चिकित्सा पद्धति के साथ ही यह जीवन पद्धति भी है। योग मनुष्य की संकुचित अवधारणाओं को परे करके मानवीय संवेदनाएं एवं विशाल विराट व्यक्तित्व को प्रकट एवं जागृत करता है। आइए हम सब मिलकर मानवीय संवेदनाओं से परिपूर्ण विशाल एवं...

23 साल पहले शहीद हुए पिता, अब बेटा बना लेफ्टिनेंट, मां बोलीं- मेरी तपस्या सफल हुई /

चित्र
Welcome to Ravi Computer Institute Our Mission is provide technical education to Indian students. 23 साल पहले शहीद हुए पिता, अब बेटा बना लेफ्टिनेंट, मां बोलीं- मेरी तपस्या सफल हुई हिसार, जेएनएन। इसे महज एक इत्तफाक ही कहेंगे कि 23 साल पहले शहीद हुए पिता की रेजिमेंट में ही बेटा अफसर बनकर पहुंच गया, मगर यह बात उस मां और बेटे के लिए किसी गर्व से कम नहीं है, जिसने इस ख्वाब को पूरा करने के लिए वर्षों तपस्या में लगा दिए। हिसार के जीतपुरा गांव निवासी मनोज कुमार यादव शनिवार को देहरादून स्थित इंडियन मिलिट्री अकादमी से कमीशंड होकर लेफ्टिनेंट बन गए हैं। उन्हें अपनी पहली पोस्टिंग पिता शहीद चंद्र सिंह की रेजिमेंट 317 फील्ड आर्टलरी में मिली है। इस सपने को साकार होने में 23 साल का समय लग गया। यह सपना शहीद के परिवार ने पिता के दिए साहस, संघर्ष और धैर्य के मंत्र से साकार कर दिखाया। मनोज के परिवार में मां सुशीला देवी, बड़ी बहन सीमा हैं। पहली बार पासिंग आउट परेड में परिजन नहीं जा सके, ऐसे में उन्होंने वीडियो पर बेटे को अफसर बनते देखा। यह सब देखकर मां की आंखें छलक गईं और उन्होंने कहा कि मेरी वर्षों की मेहन...

कंप्यूटर computer (संगणक) की परिभाषा के बारे

चित्र
Welcome to Ravi Computer Institute Our Mission is provide technical education to Indian students. 1. संगणक की परिभाषा के बारे, कंप्यूटर computer  (संगणक) शब्द अंग्रेजी भाषा का शब्द है जो की कंप्यूट (comput) से बना है जिसका अर्थ होता है :- गणना करना | और इसी शब्द के साथ यानि “comput”  के साथ “er” लगाने से यह computer शब्द बनता है जिसका पूर्ण अर्थ होता है गणना करने वाला इस प्रकार कंप्यूटर एक ऐसी गणना करने वाली मशीन है जो हमारे द्वारा उपलब्ध करवाए हुए आंकड़ो को संगृहीत करके गणना करता है और परिणाम को प्रदर्शित करता है | आप इसे Gramitacly के अनुसार भी आसानी से समझ सकते है, जैसा की आपको मालूम होना चाहिए की... Verb (क्रिया) + er = Noun (संज्ञा) Compute (क्रिया) + er = Computer (संज्ञा) जैसा की आप यहाँ देख सकते Compute का अर्थ गणना करना जो की एक क्रिया है, और यदि इसमें ER जोड़ दिया जाये तो, यह COMPUTER शब्द बन जाता है, जिसका अर्थ होता है, गणना करने वाला |  2. Computer का full-form क्या होता है ? FULL FORM OF COMPUTER. 1 Commonely सामान्य रूप से 2 Operater चलाने वाला 3 Mac...

Breaking News | बॉलीवुड से एक बेहद ही बुरी खबर आ रही है.#SushantSinghRajput

चित्र
बॉलीवुड से एक बेहद ही बुरी खबर आ रही है. मशहूर अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने खुदकुशी कर ली है. उनके घर से उनका शव मिला है. उन्होंने एमएस धोनी की बॉयोपिक में काम किया  #SushantSinghRajput "हम सब ग़लत कर रहे हैं भाई, Success के बाद का Plan सबके पास है लेकिन अगर ग़लती से Fail हो गए तो Failure से कैसे Deal करना है कोई बात ही नहीं करना चाहता" छिछोरे फ़िल्म में सुशांत सिंह राजपूत ने कहा था ! आज वो हम सबको छोड़ कर चले गए 💔  भाई आप हमेशा याद आएँगे 😔 #SushantSinghRajput

भारत का नंबर 1 एजुकेशन ग्रुप #mdeg group

चित्र
Welcome to Ravi Computer Institute Our Mission is provide technical education to Indian student. भारत का  नंबर 1 एजुकेशन ग्रुप #mdeg group    www.mdeg.org   अधिक जानकारी के लिय हेल्पलाइन नंबर -8896161132 ,8948860348  www.ravicomputerinstitute.in

रवि कंप्यूटर इंस्टिट्यूट उपलब्ध कोर्सेज #Yoga, #CCC, #olevel, #NTT, #ADCA, #PGDCA #DWD, #AUTOCAD, # ALEVEL,#DYT #etc.

चित्र
Welcome to Ravi Computer Institute Our Mission is provide technical education to Indian students. रवि कंप्यूटर इंस्टिट्यूट    Affiliate To:                    Regd. with govt.of India,New Delhi,Regd.No:-DE/S720                   Regd.with Minstry of HRD (CR Act                       Regd.NO:L-57168) Affilaition with -All India Technical & Vocational Education Council www.mdeg.org    उपलब्ध कोर्सेज -  #Yoga, #CCC, #olevel, #NTT, #ADCA, #PGDCA #DWD, #AUTOCAD, # ALEVEL,#DYT  #etc. रवि कंप्यूटर इंस्टिट्यूट   पता -मिल्कीपुर अयोध्या उत्तर प्रदेश 224164        हैल्पलाइन नंबर- 8896161132 ,8948860348                                                   ...

NTT, Yoga From Ravi Computer Institute Affiliete To "MDEG" New Delhi

चित्र
Welcome to Ravi Computer Institute Our Mission is provide technical education to Indian students. Diploma in Nursery Teacher Training: Course Highlights Course Level Diploma Duration of the Course 1 year Examination Type Semester Eligibility (10 + 2) with 50% marks or equivalent GPA Admission Process Entrance Exam Based for some colleges and merit based for others. Course Fee Between Rs. 5000 and 15000 Average Salary INR 2 to 3 LPA Top Recruiting Companies Schools, educational Institutions, private homes. Job Positions Nursery teacher, assistant pre-primary teacher, NTT B.Ed teacher, home tutor, In-charge 500hrs Yoga Therapy Teacher Training Certificate Course - Online Learning Mode Course Applied For :   500 Hours 500hrs Yoga Therapy Teacher Training Certificate Course - Online Learning Mode [05th July 2020 ~ 31st January 2021] - Online www.mdeg.org http://www.ravicomputerinstitute.in इंस्टिट्यूट पता -मिल्कीपुर अयोध्या उत्तर प्रदेश 224164  हेल्पलाइन नंबर -8896161132,894886034...

NTT,YOGA,COMPUTER COURSE,VOCATIONAL TRAINING COURSE,ITI COURSE,MEDICAL COURSE Etc.सम्पूर्ण भारत वर्ष में संस्थान केन्द्र खोलने के लिए संपर्क करें-8896161132

चित्र
Welcome to Ravi Computer Institute Our Mission is provide technical education to Indian students. सम्पूर्ण भारत वर्ष में संस्थान केन्द्र खोलने के लिए संपर्क करें-8896161132,8948860348

NTT COURSE करने के लिए आज ही सम्पर्क करें, हेल्पलाइन लाइन नंबर - 8896161132,8948860348

चित्र

CCC कोर्स के लिए सबसे महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर आज ही ज्वाइन करें रवि कंप्यूटर इंस्टिट्यूट CO.NO.-8896161132

चित्र
Welcome to Ravi Computer Institute Our Mission is provide technical education to Indian students. आज ही ज्वाइन करें  रवि   कंप्यूटर   इंस्टिट्यूट   मिल्कीपुर   अयोध्या   उत्तर   प्रदेश  8896161132,8948860348   1. पेज पर कितने मार्जिन होते हैं ? – चार 2. एक डिजिटल वाच में किस तरह का कंप्यूटर हो सकता है ? – इम्बेडेड कंप्यूटर 3. हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर का संयोजन है जो कंप्यूटिंग डिवाइसेज के बीच सूचनाओं के आदान - प्रदान को सुगम बनाता है – नेटवर्क 4. डम्ब टर्मिनल क्या है ? – सेंट्रल कंप्यूटर 5. इंटरनेट का अर्थ है – नेटवर्कों का बड़ा नेटवर्क 6. बैकअप क्या है ? – सिस्टम की इनफॉरमेशन की ठीक वैसी ही प्रतिलिपि 7. वर्ड का वह फीचर जो कुछ स्पैलिंगों , टाइपिंग , कैपिटल अक्षरों या व्याकरण की त्रुटियों को अपने आप ठीक कर देता है – ऑटोकरेक्ट 8. स्टोरेज डिवाइस पर जो मुख्य फोल्डर होता है , उसे क्या कहा जाता है ? – रूट डाइरेक्टरी 9. वह चीज , जो निर्देश...

CCC कोर्स के लिए सबसे महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर कंप्यूटर से संबन्धित सामान्य ज्ञान

चित्र
Welcome to Ravi Computer Institute Our Mission is provide technical education to Indian students. आज ही ज्वाइन करें रवि कंप्यूटर इंस्टिट्यूट CO.NO.-8896161132,8948860348 कंप्यूटर से संबन्धित सामान्य ज्ञान  प्रश्नोत्तर 1. प्रोग्राम में त्रुटि जिससे गलत या अनुपयुक्त परिणाम उत्पन्न होते हैं , उसे क्या कहते हैं ? (A) बाइट (B) बग (C) यूनिट प्रॉब्लम (D) प्रोग्रामिंग एरर 2. सॉफ्टवेयर का प्राथमिक उद्देश्य डाटा को किसमें बदलना है ? (A) प्रोग्राम (B) सूचना (C) वेबसाइट (D) ऑब्जेक्ट 3. सॉफ्टवेयर कोड में त्रुटियां ढूंढने की एक प्रक्रिया है ? (A) टेस्टिंग (B) डीबगिंग (C) कम्पाइलिंग (D) रनिंग 4. कंप्यूटर की भौतिक बनावट कहलाती है ? (A) सॉफ्टवेयर (B) हार्डवेय (C) की - बोर्ड (D) मॉनिटर 5. DOS का पूरा नाम क्या है ? (A) डिस्क ऑपरेटिंग सिस्टम (B) डिस्क ऑफ सिस्टम (C) डिवाइस ऑपरेटिंग सिस्टम (D) डोर ऑपरेटिंग सिस्टम 6. इसमें विषम शब्द है ? (A) MS-DOX (B) ACCESS (C) UNIX (D) WINDOWS 98 7....