CCC कोर्स के लिए सबसे महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर कंप्यूटर से संबन्धित सामान्य ज्ञान

Welcome to Ravi Computer Institute Our Mission is provide technical education to Indian students.

आज ही ज्वाइन करें रवि कंप्यूटर इंस्टिट्यूट CO.NO.-8896161132,8948860348

कंप्यूटर से संबन्धित सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तर


1. प्रोग्राम में त्रुटि जिससे गलत या अनुपयुक्त परिणाम उत्पन्न होते हैं, उसे क्या कहते हैं ?

(A) बाइट

(B) बग

(C) यूनिट प्रॉब्लम

(D) प्रोग्रामिंग एरर

2. सॉफ्टवेयर का प्राथमिक उद्देश्य डाटा को किसमें बदलना है ?

(A) प्रोग्राम

(B) सूचना

(C) वेबसाइट

(D) ऑब्जेक्ट

3. सॉफ्टवेयर कोड में त्रुटियां ढूंढने की एक प्रक्रिया है ?

(A) टेस्टिंग

(B) डीबगिंग

(C) कम्पाइलिंग

(D) रनिंग

4. कंप्यूटर की भौतिक बनावट कहलाती है ?

(A) सॉफ्टवेयर

(B) हार्डवेय

(C) की-बोर्ड

(D) मॉनिटर

5. DOS का पूरा नाम क्या है ?

(A) डिस्क ऑपरेटिंग सिस्टम

(B) डिस्क ऑफ सिस्टम

(C) डिवाइस ऑपरेटिंग सिस्टम

(D) डोर ऑपरेटिंग सिस्टम

6. इसमें विषम शब्द है ?

(A) MS-DOX

(B) ACCESS

(C) UNIX

(D) WINDOWS 98

7. यूनिक्स का विकास कब हुआ ?

(A) 1960

(B) 1965

(C) 1969

(D) 1975

8. यूनिक्स की मुख्य भाषा है ?

(A) बेसिक

(B) कोबोल

(C) जावा

(D) एसेंबली

9. कंप्यूटर में काम करने के लिए किस सॉफ्टवेयर का प्रयोग किया जाता जाता है ?

(A) ऍप्लिकेशन

(B) सिस्टम

(C) प्रोग्राम

(D) पैकेज

10. कौन-सा सॉफ्टवेयर कंप्यूटर के हार्डवेयर को नियंत्रित करता है ?

(A) सिस्टम

(B) ऍप्लिकेशन

(C) प्रोग्राम

(D) मेमोरी

11. कम्पाइलर कंप्यूटर की किस प्रकार की भाषा है ?

(A) निम्नस्तरीय भाषा

(B) उच्चस्तरीय भाषा

(C) पास्कल भाषा

(D) कोबोल भाषा

12. कंप्यूटर में उपयोग के लिए बाजार में बिकने वाले प्रोग्राम को क्या कहते हैं ?

(A) सॉफ्टवेयर पैकेज

(B) सॉफ्टवेयर प्रोग्राम

(C) सॉफ्टवेयर सिस्टम

(D) सॉफ्टवेयर भाषा

13. यूनिक्स की विशेषताएँ क्या है ?

(A) जानसन

(B) केन थामसन

(C) रमावर्त कैथरीन

(D) रॉर्ड फेन्सन

14. कंप्यूटर की असेम्बली भाषा में लिखे गये प्रोग्राम को मशीन भाषा में बदलने का काम करता है ?

(A) कम्पाइलर

(B) असेम्बलर

(C) इंटरप्रिंटर

(D) प्रोसेसर

15. हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर के बीच संबंध बनाने की तकनीक या सुविधा को क्या कहा जाता है ?

(A) इंटरनेट

(B) इंटरकॉम

(C) ईप्रोम

(D) इंटरफेस

16. प्रोग्रामिंग भाषा में लिखे गये मूल प्रोग्राम को क्या कहा जाता है ?

(A) यूथ प्रोग्राम

(B) फर्म प्रोग्राम

(C) स्त्रोत प्रोग्राम

(D) लूप प्रोग्राम

17. किस ऑपरेटिंग सिस्टम में उपयोगकर्ता एक साथ कई कंप्यूटर ऑपरेट कर सकते हैं ?

(A) एम. एस. डॉस

(B) टाइम शेयरिंग

(C) विंडोज

(D) इनमें से कोई नहीं

18. ओरेकल (Oracle) है ?

(A) ऑपरेटिंग सिस्टम

(B) डाटाबेस सॉफ्टवेयर

(C) शब्द संसाधक सॉफ्टवेयर

(D) इनमें से कोई नहीं

19. टैली (Tally) सॉफ्टवेयर का प्रयोग किया जाता है ?

(A) नेटवर्किंग

(B) संचार

(C) एकाउंटिंग

(D) DTP

20. C.D.A का तात्पर्य है ?

(A) कंप्यूटर एल्गोरिथम फॉर डिजाइन

(B) कंप्यूटर एडेड डिजाइन

(C) कंप्यूटर एप्लीकेशन इन डिजाइन

(D) ये सभी


http://www.ravicomputerinstitute.in

Address-

Ravi Computer Institute,
Raybareli Road Milkipur,
Ayodhya (Faizabad) UP. - 224164
 rciayodhya@gmail.com

 88961-61132 , 89488-60348 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

CCC कोर्स के लिए सबसे महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर आज ही ज्वाइन करें रवि कंप्यूटर इंस्टिट्यूट CO.NO.-8896161132

कंप्यूटर computer (संगणक) की परिभाषा के बारे

आज ही ज्वाइन करें रवि कंप्यूटर इंस्टिट्यूट