CCC कोर्स के लिए सबसे महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर

CCC कोर्स के लिए सबसे महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर
आज ही अपना रजिस्ट्रेशन करवाएं रवि कंप्यूटर इंस्टिट्यूट मिल्कीपुर फैजाबाद अयोध्या उत्तर प्रदेश

CO.NO.-8896161132,8948860348

1. कंप्यूटर की घड़ी की स्पीड की गणना किसमें की जाती है ?

(A) बिट

(B) मेगाबाइट

(C) गीगाबाइट

(D) इनमें से कोई नहीं

2. मदरबोर्ड में क्या रहता है जो मदरबोर्ड पर CPU को दूसरे पुर्जों से जोड़ता हैं ?

(A) प्राइमरी मेमोरी

(B) सिस्टम बस

(C) ALU

(D) इनपुट यूनिट

3. किसका उपयोग करते हुए पहला कंप्यूटर प्रोग्राम किए गए थे ?

(A) मशीन लैंग्वेज

(B) सोर्स कार्ड

(C) ओब्जेक्ट कार्ड

(D) एसेंबिल लैंग्वेज

4. किसने बेसिक कंप्यूटर भाषा का विकास किया था ?

(A) निकोलस बर्थ

(B) जिम क्लार्क

(C) निकोलस बर्थ

(D) जॉन. जी. कैमी

5. बेसिक कंप्यूटर भाषा का विकास कब हुआ था ?

(A) 1955

(B) 1968

(C) 1964

(D) 1975

6. किसी प्रोग्राम का चित्र के रूप में प्रदर्शन क्या कहलाता है ?

(A) मिक्स चार्ट

(B) चार्ट

(C) फ्लोचार्ट

(D) हल चार्ट

7. निम्नलिखित में से कौन-सी वैज्ञानिक कंप्यूटर भाषा है ?

(A) COBOL

(B) BASIC

(C) PASCAL

(D) FORTRAN

8. कंप्यूटर भाषा COBOL किसके लिए उपयोगी है ?

(A) ग्राफिक कार्य

(B) व्यावसायिक कार्य

(C) वैज्ञानिक कार्य

(D) इनमें से कोई नहीं

9. किस कंप्यूटर भाषा का प्रयोग वाणिज्यिक कार्यों में किया है ?

(A) BASIC

(B) COBOL

(C) PASCAL

(D) FORTRAN

10. अंग्रेजी भाषा के समान उच्चस्तरीय कंप्यूटर भाषा है ?

(A) C++

(B) COBOL

(C) PASCAL

(D) FORTRAN

11. कंप्यूटर भाषा JAVA के आविष्कारक कौन हैं ?

(A) माइक्रोसॉफ्ट

(B) इंफोसिस्टम

(C) सन माइक्रोसॉफ्ट

(D) IBM

12. सारे कंप्यूटर में लागू होती है ?

(A) कोबोल भाषा

(B) फोरट्रान भाषा

(C) मशीन भाषा

(D) बेसिक भाषा

13. इंटरनेट पर प्रयुक्त कंप्यूटर लैंग्वेज है ?

(A) जावा

(B) पास्कल

(C) कोबोल

(D) बेसिक

14. यूनिक्स नामक ऑपरेटिंग प्रणाली विशेष रूप से किस हेतु प्रयोग में लायी जाती है ?

(A) लैपटॉप कंप्यूटर

(B) डेस्कटॉप कंप्यूटर

(C) सुपर कंप्यूटर

(D) वेब सर्वर्स

15. किस प्रोग्रामिंग लैंग्वेज को ट्रांसलेटर की जरूरत नहीं होती है ?

(A) मशीन लैंग्वेज

(B) C

(C) BASIC

(D) हाई लेवल लैंग्वेज

16. निम्नलिखित में से कौन-सा मशीन इंडिपेंडेंट प्रोग्राम है ?

(A) लो लेवल लैंग्वेज

(B) हाई लेवल लैंग्वेज

(C) एसेंबिल लैंग्वेज

(D) मशीन लैंग्वेज

17. गलती एक एल्गोरिदम है जिससे गलत परिणाम निकलते हैं, इसे क्या कहते हैं ?

(A) लॉजिकल एरर

(B) कम्पाइलर एरर

(C) मशीन एरर

(D) ये सभी

18. मशीन लैंग्वेज क्या प्रयोग करती है ?

(A) इंग्लिश लैंग्वेज कोड

(B) न्यूमैरिक कोड

(C) जावा लैंग्वेज

(D) ये सभी

19. कंप्यूटर डाटा स्टोर और गणनाएं करने के लिए नंबर सिस्टम का प्रयोग करते हैं ?

(A) हेक्साडेसिमल

(B) ओक्टल

(C) बाइनरी

(D) दशमलव

20. निम्नलिखित में से स्टोरेज का सबसे बड़ा यूनिट कौन-सा है ?

(A) KB

(B) TB

(C) MB

(D) GB


http://www.ravicomputerinstitute.in

Address-

 Ravi Computer Institute,
Raybareli Road Milkipur,
Ayodhya (Faizabad) UP. - 224164
 rciayodhya@gmail.com
 88961-61132 , 89488-60348 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

CCC कोर्स के लिए सबसे महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर आज ही ज्वाइन करें रवि कंप्यूटर इंस्टिट्यूट CO.NO.-8896161132

कंप्यूटर computer (संगणक) की परिभाषा के बारे

आज ही ज्वाइन करें रवि कंप्यूटर इंस्टिट्यूट